आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नशा कारोबारियों पर वार करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर लाखों रुपये कीमत की 56.20 ग्राम स्मैक के साथ एक पति-पत्नी और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी/सीओ काशीपुर एपी कोंडे बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगे बाबा रोड पर कुछ लोग स्मैक बेच रहे रहे हंै। इस पर पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर उन लोगों के पास स्मैक खरीदने के लिए भेजा। वहां पर दो आदमी तथा एक औरत स्मैक बेच रहे थे। उसने उनसे स्मैक खरीदने का सौदा किया। जैसे ही उनके पास स्मैक दिखी पुलिस ने महिला फरजाना व उसके पति अमीर अहमद निवासी मौ. अल्ली खां तथा शहरादत निवासी मौ. अल्ली खां को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 56.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ कांेडे ने बताया कि फरजाना व उसके पति के खिलाफ पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पति-पत्नी के खिलाफ जिलाबदर की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज रविन्द्र बिष्ट, एसआई रूबी मौर्या, सुनील तोमर, कुशल, महेन्द्र डंगवाल, दीवान बोरा शामिल थेे।