काशीपुर : लापता युवक की मिली सिर कटी लाश, दोस्तों ने की थी हत्या

0
449

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सात दिन पूर्व घर से गायब हुए युवक की सिर कटी लाश लोहिया पुल के पास नहर में मिलने से हड़कंप मच गया।

बता दें कि धीमरखेड़ा निवासी विशाल कुमार (21 वर्ष) पुत्र राजकुमार विगत 18 नवंबर 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। विशाल के परिजनों ने आईटीआई थाने में विशाल के लापता होने के तहरीर देते हुए बताया था कि विशाल के दो दोस्तों ने उसे फोन कर बुलाया था। उसके बाद से विशाल अपने घर नहीं लौटा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की।

मृतक विशाल का फाइल फोटो

तहरीर के आधार पुलिस ने विशाल के दोस्त संदीप व उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने विशाल की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने विशाल का सिर व एक हाथ काटकर लोहियापुल के पास स्थित राजपुरा नदी में फेंक दिया है तथा उसके शव को नदी किनारे दबा दिया है। जिसके बाद पुलिस दोनों की निशानदेही पर मौके पर पहंुची और जेसीबी की मदद से विशाल की लाश बरामद की।

मृतक विशाल नगर निगम में डेली वेज पर काम करता था तथा दो भाई व दो बहनों में वह सबसे बड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here