काशीपुर : मेयर व एमएनए ने किया रोडवेज बस स्टैंड में हाईटेक शौचालय का शुभारंभ

0
349

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रोडवेज डिपो में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम ने हाईटेक शौचालय शुरू कर दिया है। नगर निगम ने एक संस्था के माध्यम से रोडवेज डिपो में हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया है।

बृहस्पतिवार की शाम को मेयर उषा चौधरी, नगर आयुक्त विवेक राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने शौचालय उद्घाटन के मौके पर मेयर को ज्ञापन सौंपा। इसमें रोडवेज डिपो में चार हाईमास्क लाइटें लगाने, सुलभ शौचालय में निःशुल्क सुविधा प्रदान करने, शीतल पेयजल की व्यवस्था करने, आरओबी निर्माण तेज करा अतिक्रमण मुक्त कराकर सर्विस रोड बनाकर यातायात सुचारू कराने, परिसर में एक मूत्रालय का निर्माण कराने की मांग की।

इस मौके पर वार्ड पार्षद राजकुमार सेठी, अनवर कमाल, रामचंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, पंकज भटनागर, रामपाल सिंह, जयपाल सिंह, वीर सिंह, दीपक जोशी, गुरजंट सिंह आदि मौजूद रहे।