काशीपुर (महानाद) : कोरोना ने एक बार फिर से काशीपुर में भी दस्तक देनी शुरु कर दी है। विगत दो दिनों में एक महिला सहित तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उकत जानकारी देते हुए कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि एक दिन पहले कटोराताल निवासी आईआईएम का 21 साल के एक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं आज सैनिक कालोनी की एक 50 साल की महिला तथा दिल्ली से आये माता मंदिर रोड निवासी एक 58 साल के व्यक्ति कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गये हैं। तीनों संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। अभी तक आईआईएम के 350 लोगों सहित क्षेत्र के कुल 800 लोगों के कारोना सैंपल लिये गये हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे के कदम उठाये जायेंगे।