काशीपुर : नगर निगम की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान, कर दिया कईयों का चालान

0
354

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 22.12.2023 को नगर आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी द्वारा नगर निगम कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए कूड़ा व गंदगी एवं जसपुर खुर्द शराब कैंटीन व गंगे बाबा शराब कैंटीन में प्रतिबन्धित प्लास्टिक का डिस्पोजल पाये जाने व उसका निस्तारण नियमानुसार नहीं करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें मौके पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 16,250 रुपये के 9 चालान किए।

डॉ. साहनी ने अपील की है कि भविष्य में गंदगी व प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का निस्तारण करने हेतु नगर निगम का सहयोग करें। जिसमें सभी प्रतिष्ठान/ स्वामियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में गंदगी ना हो ऐसा प्रयास किया जाएगा।

छापेमारी दल में विक्रांत यादव तथा राशिद हुसैन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here