काशीपुर : मुस्लिम यूथ मोर्चा ने की नूपुर शर्मा व नवीन कुमार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग

0
309

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भाजपा प्रवक्ता द्वारा पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ की गई अभद्र टिपण्णी के बाद मुस्लिम समाज का गुस्सा समाप्त नहीं हो रहा है। इसी के चलते बुधवार को मुस्लिम यूथ मोर्चा ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप कर नूपुर शर्मा व नवीन कुमार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की।

उपजिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया कि एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाला बयान दिया तथा नवीन कुमार जिंदल द्वारा ट्वीटर पर गलत टिप्पणी की गई जिससे मुस्लिम समाज आक्रोशित हैं। उन्होंने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

इस दौरान शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन, शफीक अहमद अंसारी, डॉ. एमए राहुल, मुशर्रफ हुसैन, अशरफ एडवोकेट, अख्तर अली माहीगीर, शादाब, शाहिद हुसैन, नौशाद अंसारी, अफसर अली, डॉ. माजिद अली, अब्दुल कादिर, फिरोज हुसैन, हसीन खान आदि मौजूद रहे।