काशीपुर : नाबालिग साली को लेकर फरार हुआ जीजा गिरफ्तार

0
694

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पत्नी को ससुराल छोड़ कर उसकी नाबालिग बहन को लेकर फरार हुए जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि हल्का नंबर 1 चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि विगत 15 मार्च को हल्दुआ साहू, जसपुर निवासी उसका दामाद रवि पुत्र मटरू उनके घर आया और अपनी पत्नी तथा उनकी बड़ी पुत्री को घर छोड़ कर उनकी 16 साल की नाबालिग पुत्री को पीको कराने के बहाने भगाा ले गया और फिर वापस लौटकर नहीं आया। उन्होंने अपनी पुत्री और दामाद को रिश्तेदारी व पास पड़ोस में तलाश किया। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उसके दामाद रवि का मोबाइल भी बंद आ रहा था।

व्यक्ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी जीजा के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा 366 आईपीसी एवं पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं युवती को मेडिकल परीक्षण के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here