काशीपुर : चोरी की बाइक के साथ धरा गया जहरीला

0
722

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी क्षेत्र से चोरी की गई बाइक के साथ पुलिस ने जहरीला सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बता दें कि हाईडिल कालोनी, कुंडेश्वरी निवासी रामनिवास पुत्र छत्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 22/23 नवंबर को सुबह करीब 6 बजे उसकी बाइक हाईडिल कालोनी, कुंडेश्वरी से चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। इस दौरान एसआई प्रदीप पंत, कांस्टेबल जगदीश पपनै, कुलदीप व मुकेश कुमार ने चोरी की गई बाइक के साथ दोहरी वकील, कुंडेश्वरी निवासी राजेश उर्फ जहरीला पुत्र अतर सिंह तथा अनुज शर्मा पुत्र संजय शर्मा को कुंडेश्वरी के जगतपुर से गिरफ्तार किया है।