काशीपुर : रहमखानीवासियों ने लंका में लगा दी आग, फूंक दिये रावण-मेघनाथ के पुतले

0
1250

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नगर के मौ. रहमखानी में बांके बिहारी मंदिर के पास रहने वाले लोगों ने दशहरे के पावन पर्व पर पहले लंका में आग लगाई और फिर बाद में मेघनाथ और रावण के पुतले फूंके।

आपको बता दें कि आज रहमखानीवासियों ने दशहरे के पर्व पर लंका, मेघनाथ और रावण के पुतले बनाये और फिर सभी ने एक साथ मिलकर आग लगाई। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

इस मौके पर अभिषेक गोयल, पं. गोविन्द राम, अजय टंडन, अनुराग सारस्वत, मोनू, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, अर्पित शर्मा, दर्पण अग्रवाल, प्रखर गोयल, वासु गोयल, शुभ गोयल, शौर्य गोयल, अंकुर टंडन, संजय टंडन, वंश टंडन, रुद्राक्ष टंडन, देवांशु शर्मा, स्वयं गुप्ता, रचित अग्रवाल, लक्की सिंह, पीयूष रुहेला, आशीष मेहरोत्रा, तिक्षित टंडन, ईशान टंडन, सक्षम, सुहानी अग्रवाल, परी, कन्नू टंडन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here