काशीपुर रोडवेज की बस में बिना टिकट यात्रा करते पाए गए 4 पुलिसकर्मी

0
427

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर डिपो की रोडवेज बस में 4 पुलिसकर्मी बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। निगम की यातायात टीम ने रिपोर्ट तैयार कर काशीपुर डिपो के एआरएम को सौंप दी है। एआरएम ने कार्रवाई करते हुए परिचालक का रुट बंद कर दिया है।

बता दें कि रोडवेज डिपो काशीपुर की बस सं. यूके 07 पीए 4372 काशीपुर से दिल्ली गई थी। 29 जनवरी की शाम को बस वापस काशीपुर आ रही थी। काठगोदाम यातायात टीम ने मुरादाबाद में कॉसमॉस अस्पताल के पास बस को रोककर जांच की। बस में मुरादाबाद से भोजपुर तक 4 पुलिस कर्मी बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। टीम ने काशीपुर व रामनगर की तीन रोडवेज बसों की जांच की। काशीपुर डिपो की बस में चार पुलिसकर्मियों के बिना टिकट पाए जाने पर यातायात टीम ने रिपोर्ट तैयार कर एआरएम आरसी पांडे को सौंप दी है। टिकट न बनाने पर बस के परिचालक का रुट बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here