काशीपुर : साब मेरी दूसरी पत्नी कर रही है ब्लैकमेल, पहले कर चुकी है 3 शादियां

0
1209

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर पत्नी व उसके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि महिला पहले भी तीन अन्य शादी कर लोगों से लाखों की रकम ऐंठ चुकी है।

ग्राम चांदपुर, गोपीपुरा निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हेमपुर डिपो में चौकीदार के पद पर तैनात है। उसकी पहली पत्नी रुबी की विगत वर्ष 24 मई को लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो जाने के बाद गांव का ही एक युवक उसके घर आया और उसने बच्चों की खातिर उससे दूसरी शादी करने को कहा और 18 जनवरी 2022 को उसकी शादी एक महिला से करा दी। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी दूसरी पत्नी ने बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की तो उसने उसके साथ भी मारपीट की। जब उसने दूसरी पत्नी के बारे में छानबीन की तो पता चला कि वह पहले तीन शादियां कर चुकी है और तीनों पूर्व पतियों से अपने साथियों की मदद से रकम ऐंठ कर समझौता कर चुकी है।

देवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि अब उसके साथी 15 लाख रुपये की डिमांड कर उसे भी ब्लैकमेल कर रही है। पीड़ित ने आरोपियों से अपने नाबालिग बच्चों की जान-माल को खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है।