काशीपुर : सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात शिशु, इलाज के दौरान मौत

0
729

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सड़क किनारे झाड़ियों में मिले नवजात शिशु की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि बृहस्पतिवार की रात लगभग 10.30 बजे ग्राम कुंडेश्वरी, ढकिया रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ रो रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश तथा कांस्टेबल कुलदीप ने झाड़ियों से उठाकर नवजात को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे एनबीएसयू में भर्ती किया तथा स्टाफ नर्स प्रियंका सहित अन्य ने देखभाल की।

इस बीच शिशु की कुशलक्षेम जानने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। शिशु के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान पाए गए। सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन रुद्रपुर की टीम भी सरकारी अस्पताल पहुंची और डॉक्टर व स्टाफ नर्स से शिशु के बारे में जानकारी एकत्र की। बाल रोग विशेषज्ञ जांच के बाद शिशु की स्थिति गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी कर रहे थे कि शुक्रवार की शाम लगभग 4.15 बजे इलाज के दौरान 17 घंटे बाद शिशु ने दम तोड़ दिया।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव पुनेठा ने बताया कि शिशु करीब आठ माह, वजन करीब 1.7 किग्रा था। शिशु के शरीर चोट के निशान थे। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। 4.15 बजे उसकी मृत्यु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here