काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में 19 साल के युवक की मौत

0
295

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत खराब होने पर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी विकास सैनी (19 वर्ष) पुत्र स्व. नन्हे सैनी की बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद अचानक उसकी हालत खराब हो गई। युवक को उल्टियां होने के कारण आनन-फानन में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रात्रि लगभग 11 बजे उसने दम तोड़ दिया।

मृतक विकास सैनी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा में सैनी डेरी के नाम से दूध दही आदि का काम करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here