काशीपुर : निकाह के दो महीने बाद ही मांगने लगे 5 लाख रुपये और बुलेट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0
641
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर दहेज में 5 लाख रुपये व बुलेट मोटर साईकिल मांगने तथा न देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

महुआखेड़ा गंज, काशीपुर निवासी सोबिया परवीन पुत्री नवाब दुल्हा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 20.2.2023 को उसका निकाह मौ. शादाब पुत्र दिलशाद हुसैन निवासी नई बस्ती, हुसैनी मस्जिद, अजीतपुर, रामपुर में हुई थी। शादी के 2 माह तक तो सब कुछ ठीक रहा परन्तु 2 माह बाद उसकी सास रुखसाना, ससुर दिलशाद हुसैन, ननद नूरी, देवर मौ. मोनिश व पति मौ. शादाब दहेज की मांग करने लगे। इस पर उसने कहा कि मेरे घर वालों ने पहले ही शादी में मुझे 6 तौला सोना और 500 ग्राम चांदी के जेवर व लगभग 6 लाख रुपये का सामान और 1 मोटर साईकिल दिया है अब मेरे घर वाले और दहेज कहां से देंगे। पहले ही उनपर बहुत कर्जा हो गया है।

सोबिया ने बताया कि इतना सुनते ही उसके पति मौ. शादाब व उपरोक्त ससुरालियों ने गन्दी-गन्दी गालियां दी और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसके पति ने कहा कि अपने घर वालों से 5 लाख रुपये और 1 बुलेट मोटर साइकिल लेकर आ, तभी तुझे घर में रखूंगा। उसके द्वारा मना करने पर उसे जानवरों की तरह मारा-पीटा गया। उसका पति पूर्व में भी कई बार मारपीट कर चुका है। दहेज की मांग को लेकर उसे बार-बार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। उसनेप ुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

सोबिया परवीन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उकत लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषध अधिनियम की धारा 3,4 तथा धारा 323, 498ए, 504, 506आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here