काशीपुर : चोरों ने दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर न्यू कश्मीर हाउस में कर ली चोरी

0
1101

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): चोरों ने दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर न्यू कश्मीर हाउस के गोदाम में घुसकर चोरी कर ली। गोदाम स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मौत्र खालसा निवासी एजाज नबी पुत्र आले नबी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एक गोदाम किला बाजार में न्यू कश्मीर हाउस के नाम से है। दिनांक 29-07-2023 को समय सुबह 10ः30 बजे जब वह अपने गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा है। जिस पर उसे कुछ संदेह हुआ और उसने पूरे गोदाम को चैक किया तो पाया कि दूसरी मंजिल का दरवाजा टूटा व खुला हुआ है।

एजाज नबी ने बताया कि जब उसने गोदाम में रखे सामान को पूर्ण रूप से चैक किया तो देखा कि एक इनवर्टर, 3 स्टेबिलाइजर, बैटरा, डीबीआर, एलईडी, 2 बालफैन, डीबीआर बॉक्स, लोहे का दरवाजा, न्यू कश्मीर हाउस / कश्मीर हाउस लिखे हुए फर्म के नाम के तीन बण्डल कैरिंग बैग चोरी हो गये हैं।

एजाज नबी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करी चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here