काशीपुर : आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

0
3300

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): शहर के कई इलाकों में आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

बता दें कि काशीपुर के 11केवी गौतम नगर, 11 केवी काजीबाग, 11 केवी किला तथा 11 केवी मुंशीराम के इलाकों में 33/11 केवी उपकेंद्र पक्काकोट में 8 एमवीए शक्ति परिवर्तक को 10 एमवीए में बदला जाना है। इसलिए कटोराताल, माता मन्दिर रोड, काजीबाग, घास मंडी, रतन सिनेमा रोड आंशिक, पक्काकोट क्षेत्र, अल्ली खां क्षेत्र, पुराना काशीपुर क्षेत्र आंशिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, गौतम नगर, कवि नगर, मुरादाबाद रोड, आकांक्षा गार्डन तथा आंशिक आर्यनगर क्षेत्र में बिजली आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्ण अथवा आंशिक रूप से गुल रहेगी।