काशीपुर : अज्ञात व्यक्ति की अस्पताल में मौत, पहचान के लिए मोर्चरी में रखा शव

0
952

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

आपको बता दें कि एक व्यक्ति को दिनांक 21.12.2023 को एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय, काशीपुर लाया गया था, जिसकी 22.12.2023 को समय 5ः10 बजे मृत्यु हो गई। शव को बाद पंचायतनामा शिनाखत हेतु मोर्चरी एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय काशीपुर उधम सिंह नगर में रखा गया है।

हुलियाः- उम्र 38 वर्ष लगभग (दाढ़ी मूछ काली) बाल काले, मुंह बन्द, आंखें खुली हुई, पतला लम्बा चेहरा, इकहरा पतला जिस्म कद 5.4 फिट लगभग।

पहचान चिन्ह – दाहिना हाथ मुड़ा हुआ है, हरे व ग्रे रंग की लाइनदार जर्सी जिस पर काले रंग की लाईन बनी है। भूरे रंग का कुर्ता व नीचे सफेद रंग का पायजामा पहना है व काले रंग की जुराब पहनी है।

जिस किसी व्यक्ति/थाना चौकी को उपरोक्त शव के बारे में कोई जानकारी/सूचना हो निम्न नम्बरों को सूचित करने का कष्ट करें –
कोतवाल काशीपुर -9411112904, एएसआई अजीत सिंह – 9927559977

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here