विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुरानी सब्जी मंडी के पास, किला मौहल्ले में रहने वाली एक युवती ने एक व्यक्ति पर उसके नाम की फेक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है।
किला मौहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कोई व्यक्ति इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फेक आईडी बनाकर उसके जानने वालों को लगातार ॅोला, रिक्वेस्ट तथा मैसेज कर रहा है । इस व्यक्ति ने बहुत सी आईडी बनायी हैं। जिनमें से एक आईडी उसकी है।
युवती का आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसके परिजनों को व्हाट्सएप पर उसकी फोटो के साथ अभिषेक नाम के लड़के की फोटो के साथ शेयर कर रहा है। इन सभी के चलते उसे बहुत ज्यादा मानसिक तनाव हो रहा है। वह व्यक्ति प्रतिदिन इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर अननॉन लोगों को उसके नाम से आईडी बनाकर उसका व उसके परिजनों के नंबर शेयर करता है।
युवती ने उक्त व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच स्वयं कोतवाल मनोज रतूड़ी कर रहे हैं।