काशीपुर : विदेश भेजने के नाम पर ठग लिये 1 करोड़ 22 लाख

0
490

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक के साथ 1 करोड़ 22 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि मौहल्ला रहमखानी निवासी विशाल अग्रवाल पुत्र अनिल कुमार अग्रवाल ने डीआईजी को पत्र भेजकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए बताया था कि लगभग 2 साल पहले विजय कुमार ने उसकी मुलाकात इकबाल पुत्र नामालूम के साथ करवाई थी, जिसकी अफजलगढ़ में मैंमर्स उमेर ट्रेडर्स के नाम से एक फर्म भी है, जिसके द्वारा वह लकड़ी का कारोबार करता है। इकबाल ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 1 करोड़ 25 लाख रुपए की रकम तय कर ली। और उसके बताया कि उसे 10 लाख रुपये महीने की नौकरी दिलवाई जायेगी। जिसके बाद विशाल ने इकबाल के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से एक करोड़ 22 लाख रुपये जमा करवा दिये लेकिन इसके बावजूद इकबाल उसे विदेश नहीं भेज पाया और ना ही कोई नौकरी लगवाई। जब विशाल ने अपने पैसे वापस करने को कहा तो इकबाल उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।

अपने साथ ठगी का अहसास होने पर विशाल ने डीआईजी को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिस पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here