काशीपुर : 500-1000 के चक्कर में चल रहा था अनैतिक व्यापार का धंधा, 10 युवक-युवती गिरफ्तार

0
2558

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): कैफे और स्पा की आड़ में अनैतिक व्यापार का धंधा प्रदेश में पांव पसार रहा है। यहां भी हल्द्वानी से रुद्रपुर घूमता हुआ काशीपुर में भी पहुंच गया है। आये दिन अनैतिक व्यापार करते जोड़े पकड़े जाते हैं लेकिन धंधा है कि बंद ही नही होता।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 05/07/22 को एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि काशीपुर स्थित प्रिया माल में काफी समय से लोगों द्वारा कैफे के नाम से अलग- अलग कैबिन जैसे खोलकर पर्दे लगाकर उनके अन्दर अनैतिक कार्य सरेआम कराया जा रहा है जिससे शापिंग माल में आने वाले महिलाओं व बच्चो को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अक्सर युवक व युवतिया कैबिनों में बैठकर अश्लील हरकतें करते हैं और शहर का महौल काफी खराब हो रहा है। इस पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना काशीपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्रिया माल काशीपुर में छापा मारी की गई तो बादशाह नाम से खोले गये कैफे के अन्दर युवक व युवतियां अनैतिक कार्य करते पाये गये व मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

मोके से पकड़े गये मौ. आसिफ उर्फ आसू उर्फ अयान पुत्र रहीस अहमद निवासी ग्राम लालपुर थाना कुन्डा जिला उधम सिंह नगर ने बताया कि यह बादशाह नाम से खोला गया कैफे को मैं तथा मेरा पार्टनर इलियास पुत्र इम्तियाज निवासी कचनाल गुसाई, थाना आईटीआई जिला उधम सिंहनगर दोनों मिलकर चलाते हैं। अभी वह कहीं गया है। कैफै से प्रतिदिन की कमाई हम रोज शाम को आपस में आधा-आधा बांट लेते है। और कैफे में युवक-युवतियों को बुलाकर प्रतिघंटा के हिसाब से 500 से 1000 तक या इससे अधिक भी ग्राहकों को देखकर ले लेते हैं और ग्राहकों की संख्या संख्या बढ़ाने व अधिक पैसा कमाने के लिये कैफे में प्राईवेसी लगाई है। जिस कारण हमारे कैफे में ज्यादा से ज्यादा लोग आते है। और हमारा कैफे और कैफे से अच्छा चलता है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण –
1. मौ. सुहेल पुत्र सलामत हुसैन निवासी निकट पाण्डे अस्पताल, चकरपुर, बाजपुर, उम्र 20 वर्ष।
2. विशाल कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम भानपुर गजरौला, भगतपुर जिला मुरादाबाद, उम्र 23 वर्ष।
3. भास्कर जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी निवासी ग्राम बिनौलाशेरा थाना बागेश्वरउम्र 21 वर्ष।
4. जावेद पुत्र सहादत हुसैन निवासी निकट पाण्डे अस्पताल, चकरपुर, बाजपुर उम्र 20 वर्ष।
5. मौ. आशिफ उर्फ आसू उर्फ आयान पुत्र रहीस अहमद निवासी ग्राम लालपुर, कुण्डा उम्र 23 वर्ष। (कैफे संचालक)
6. 4 युवतियां ।

वांछित अभियुक्त – इलियास पुत्र इम्तयाज निवासी कचानाल गुसाई, थाना आईटीआई काशीपुर।

पुलिस टीम में एसआई नवीन बुधानी, एसआई रूबी मौर्या, प्रियंका कोरंगा, सीता चौहान, रेखा टम्टा, प्रियंका आर्य, ममता मेहरा, प्रेम कनवाल आदि शामिल थे।