काशीपुर : पत्नी बनी रंगदार, भाई के साथ मिलकर पति से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

0
1559

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : थाना आईटीआई क्षेत्र में एक किसान से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने कक मामले का पुलिस ने खुलासा कर किसान की पत्नी को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि 2 अप्रैल 2023 को सुखदीप सिंह पुत्र हुजूर सिंह निवासी ग्राम कनकपुर ने थाना आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 मार्च 2023 की दोपहर में उनके नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई जिसके द्वारा उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। वहीं रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। सुखदीप ने इस मामले में अपनी पत्नी मंदीप कौर व पत्नी के भाई सरबजीत पर शक जताया था। जिसके बादपुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

मामलेका खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि कनकपुर निवासी सुखदेव सिंह से उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। जांच के दौरान दोनों भाई-बहन फरार हो गये थे। उने फरार होने पर उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मंदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि उसके भाई की तलाश की जा रही है।

पूछताछ के दौरान मंदीप कौर ने बताया कि अपने पति से अनबन के बाद उसने अपने भाई सरबजीत व एक अन्य युवराज सिंह निवासी बेगेवाल, थाना कुथनगज, जनपद अमृतसर, पंजाब के साथ मिलकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। वहीं छानबीन में पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपियों ने पंजाब में भी सलुखदीप सिंह से 1 करोड़ रुपये की मांग की है और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुलिस टीम में थाना आईटीआई निरीक्षक आशुतोष सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई सुरभि बौड़ाई, कांस्टेबल जगदीश पाठक आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here