काशीपुर : दो दिन में हट जायेगी नई सब्जी मंडी?, एसडीएम ने जारी किया नोटिस

0
4486

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हाईकोर्ट के आदेश के बाद नई सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरु हो गई है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जे हटाने के लिए कल तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके पश्चात प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों का सामान कब्जे में लेकर अतिक्रमण हटाने का खर्च भी उनसे ही वसूलेगा।

बता दें कि डॉक्टर लेन निवासी मनोज कौशिक ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि तहसील रोड से नई सब्जी मंडी होते हुए अल्ली खां जाने के लिए पक्की सड़क है। नगर में सब्जी मंडी के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं होने पर नगर निगम ने अस्थाई व्यवस्था के तौर पर पंत पार्क-अल्ली खां मार्ग की पटरी पर सब्जियों के फड़ लगवाए थे लेकिन फड़ लगाने वालों ने रोड की दोनों ओर कब्जा कर कई-कई फीट तक सड़क घेर ली है। अन्य दुकानदारों ने भी पक्की सड़क पर दुकानें लगानी शुरू कर दी हैं। जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है।

मनोज कौशिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए विगत 30 अगस्त को नैनीताल हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने प्रशासन को निर्देश दिए थे कि एसडीएम पुलिस के साथ 20 फीट चौड़ी सड़क की पैमाइश कर पीली लाइन खिंचवाएंगे। कोतवाली प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी दुकानदार पीली लाइन का अतिक्रमण न कर पाए। मामले में अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को होनी है।

वहीं, मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत नई सब्जी मंडी के अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर पीली लाइन खींची जाएगी। इस दौरान अपने आप अतिक्रमण न हटाने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर उनसे अतिक्रमण हटाने का खर्च भी वसूला जाएगा।