काशीपुर : महिला ने दी एसडीओ, जेई और लाइनमैन के खिलाफ तहरीर

0
528

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मरे उप ग्रामप्रधान की पत्नी ने कुंडा थाने में एसडीओ, जेई और लाइनमैन के खिलाफ तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम किलावली निवासी जगजीत कौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र में अधिकांश विद्युत लाइनें पुरानी हैं। जिससे तार ढीले होकर टूटते रहते हैं। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। बुधवार को सुबह 8 बजे उसके पति सपिंदर सिंह पशुओं का चारा लेने के लिए खेत पर गए थे। इसी दौरान 11 केवीए लाइन का तार टूट कर गिर गया। गांव के गुरबाज सिंह ने कई बार विभागीय अधिकारियों को फोन किया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। उसने लाइनमैन को भी तीन बार फोन लगाया लेकिन उसने भी शट डॉउन नहीं लिया। आखिरकार करंट से झुलसकर उसके पति की मौत हो गयी।

मामले में जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here