काशीपुर की गीता टण्डन वर्ल्ड वैटरन टी.टी. प्रतियोगिता में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

0
565

काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में जन्मी एवं कानपुर में बतौर आयकर अधिकारी तैनात व अन्तर्राष्ट्रीय बैटरन टेबिल टेनिस (टीटी) खिलाड़ी गीता टण्डन कपूर 15-21 जनवरी तक होने वाली वर्ल्ड वैटरन टीटी प्रतियोगिता में कैडर 50 महिला वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

काशीपुर निवासी उनके भाई पंकज टण्डन ने बताया कि उनकी बहन गीता टण्डन कपूर ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा शहर और देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी मनवाया है। टेबल टेनिस की अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गीता टण्डन कपूर के पास पुरुस्कारों और कामयाबियों की बहुत लंबी लिस्ट है। उनकी कुछ अति विशेष उपलब्धियों में शामिल हैं, वर्ष 2011 में एशिया टीटी वेटरन चैम्पियनशिप थाइलैण्ड में गोल्ड मैडल जीता। अनेकों बार यूपी स्टेट चैम्पियन रहीं तथा आल इण्डिया सिविल सर्विसेज चैम्पियनशिप जीती।

पंकज टण्डन ने बताया कि गीता टण्डन ने वर्ल्ड टीटी वैटरन वर्ष 2012 में स्वीडन में भाग लिया। 2014 में न्यूजीलैण्ड और 2016 में स्पेन गयी। श्रीलंका के कोलम्बो में आयोजित साउथ एशियन वेटरन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। वर्ष 2018 में लास वेगास यूएसए में गीता ने वर्ल्ड वैटरन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुये क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2020 में वलुंड बैटरन चैम्पियनशिप जो वोरडक्स (जर्मनी) में होनी थी, कोरोना के कारण स्थगित कर दी गयी थी।

आपको बता दें कि गीता टण्डन कपूर बहुत ही व्यवहार कुशल एवं सामाजिक हैं। उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिये उनकी सहायतार्थ कई कार्य किये है। अपनी सभी उपलब्धियों का श्रेय वह अपने माता-पिता व परिवार को देती हैं। आयकर विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों तथा कानपुर शहर के लोगों से मिला भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन उन्हें सफलता के शिखर तक पहुँचाने में काफी अहम रहा हैं। काशीपुर सहित कानपुर शहर के समस्त लोगों को विश्वास है कि गीता इस बार ओमान में गोल्ड मेडल अवश्य जीतेगी।

उन्हें पिछले वर्ष जनवरी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लखनऊ में यूपी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।