सल्ट : कोरोना की दस्तक को मद्देनजर रखते हुए चिकित्सालय में किए गए सभी इंतजाम

0
283

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सल्ट विकासखंड के सीएचसी देवायल ने भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ सिंह ने बताया, यदि किसी भी मरीज को बुखार, जुकाम या उसमें कोविड संबंधित किसी भी तरह के लक्षण पाये जाते हैं तो उसका रैपिड टेस्ट कराया जाएगा। पॉजिटिव आने पर मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर सैंपल जाँच के लिए अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय भेजा जाएगा। यदि वहाँ जाँच पॉजिटिव आती है तो वायरस के वेरिएंट (कौन सा प्रकार है) की जाँच के लिए सैंपल को देहरादून भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि मरीज को सात दिन के लिए होम आइसोलेट कराने के निर्देश दिए गए हैं, यदि जरूरत पड़ी तो मरीजों को चिकित्सालय में भी भर्ती कराया जायेगा। इसके अलावा दो एम्बुलेंस 108 और एक अन्य एम्बुलेंस चिकित्सालय में 24 घंटे सेवा देंगी। ऑक्सीजन प्लांट, दवाइयों व बैड की पूर्ण व्यवस्था कर ली गयी है।

डॉ. सौरभ ने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन की किसी भी डोज से वंचित रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द डोज लगाने के इंतजाम किए गए हैं।
सल्ट के सभी चिकित्सालयों और एएनएम सेंटरों पर एन्टीजन किट उपलब्ध करा दी गयी है।