गड्ढे में गिरी बस, एसओ हरपाल ने अपनी जान पर खेलकर बचाई यात्रियों की जान

0
277

शिशिर भटनागर
तिलहर / शाहजहांपुर (महानाद) : एक मिनी बस के गड्ढे में गिरने से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हरपाल बालियान अपनी जान की परवाह न करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के अंदर घुस गए और अपने साथियों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला।

बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह चंडीगढ़ से मजदूरी कर होली का त्यौहार मनाने कुशीनगर अपने घर लौट रहे मजदूरों की मिनी बस पेट्रोल पंप के पास, फिरोजपुर मोड़ पर ड्राइवर की आंख लगने के कारण गड्ढे में गिर कर पेड़ से टकरा गई। जिसकी सूचना एक युवक तिलहर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरपाल बालियान तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह न करते हुए खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला। दो युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास, फिरोजपुर मोड़ पर अचानक ड्राइवर की आंख लग जाने के कारण चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही मिनी बस सड़क के किनारे गड्ढे में उतरकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में लगभग 12 लोग घायल अवस्था मे फंसे हुए चिल्ला रहे थे, जिन्हें अपनी सहकर्मियों तथा जेसीबी की मदद से बस को खिंचवाया और उसके शीशे तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा गोद में उठाकर निकालते हुए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

वहीं सीओ परमानंद पांडे एवं थानाध्यक्ष हरपाल सिंह दुर्घटना में मृत हुए व घायलों के परिजनों को सूचना दी तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष हरपाल सिंह की बहादुरी की दाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here