खनन कारोबारियों के फील्डरों ने वकीलों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास

0
201

शिशिर भटनागर

स्वार (महानाद) : बुधवार को अवैध खनन कारोबारियों के फील्डरों नेे तहसील गेट के सामने जमकर हंगामा काटा। फील्डरों ने दो वकीलों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया वहीं उनकी कार की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। घटना से आक्रोशित वकीलों ने 3 खनन कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

बता दें कि कोसी नदी के घाटों पर पट्टों की आड़ में अवैध खनन भी किया जा रहा है। खनन कारोबारियों के फील्डरों द्वारा अधिकारियों पर निगाहबीनी रखी जाती है। अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फील्डर खनन कारोबारियों को सूचना दे देते हैं जिससे अधिकारियांे के पहुंचने से पहले खनन कारोबारी जेसीबी मशीन एवं वाहनों को लेकर पट्टा स्थल व स्टोन क्रेशरों पर खड़ा कर देते हैं।

बुधवार को दो खनन कारोबारियों के फील्डर तहसील के गेट के सामने आपस में भिड़ गए और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। कारें उल्टी सीधी दौड़ने के कारण चारों तरफ अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने दुकानों में घुसकर अपनी जान बचाई। नगर के मौहल्ला काशीपुर निवासी महिला तारा कार की चपेट में आकर घायल हो गई। फील्डरों ने गेट पर खड़े नगर वकील सलीम अहमद व मौहम्मद आसिफ अंसारी पर भी कार चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें दोनों वकील बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार सवार फील्डर फरार हो गए।

घटना से आक्रोशित वकीलों ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराने के बाद 3 खनन कारोबारियों को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल रुम सिंह बघेल ने बताया की वकीलों द्वारा तहरीर दी गई है। जांच कराई जा रही है जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here