खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण जलमग्न हुआ काशीपुर, अब ऊंचे इलाकों में भी भरने लगा पानी

0
496

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक बार फिर खबरा ड्रेनेज सिस्टम के कारण काशीपुर जलमग्न हो गया और व्यापारियों को नुकसान हो गया।

हर बार की तरह इस बार भी आज हुई बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और वह पानी बाजार के दुकानदारों की दुकानों में भरजाने के कारण उन्हें भारी नुकसान होने की आशंका है। खराब ड्रेनेज सिस्टम एवं बिना प्लान के बनाई जा रही सड़कों के कारण अब उन ऊंचे इलाकों में भी जलभराव होने लगा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बात दें कि जब भी बारिश होती है तो मेन बाजार, नगर निगम के आसपास वाला बाजार, डाकखाना रोड, रतन सिनेमा रोड तथा गूल की दुकानों में तो पानी भरता ही है। लेकिन अब ऐसे इलाकों में भी पानी भर रहा है जो इलाके ऊंचे माने जाते हैं। इसका एक उदाहरण मौ. खत्रियान है जहां सड़क ऊंची होने के कारण शरद हौजरी में पानी भर गया।

बता दें कि नगर में समय-समय पर सड़कें बनाई जाती हैं। लेकिन उन सड़कों को बनाते समय खोदा नहीं जाता जिससे उसक लेवल ऊचा उठता चला जाता है और उसके दोनों ओर बने मकान-दुकान नीचे हो जाते हैं जिस पर बरसात के समय पानी दुकानों/मकानों के अंदर घुस जाता है। जबकि जहां भी सड़क बनाई जानी हो वहां पहले सर्वे कर यह तय किया जाना चाहिए कि सड़क को ऊंचा करके बनाना है या पुरानी सड़क को खोदकर बनाना है। साथ ही सड़के बनाये जाते समय उसके दोनों ओर बनी नालियां भी इतनी संकरी हो चुकी हैं कि उनकी सफाई करना भी दूभर कार्य होता है।

उधर, नगर निगम बनने के बाद शहर में नये-नये निर्माण हुए हैं लेकिन शहर के ड्रेनेज सिस्टम पर कोई कार्य नहीं हुआ है। शहर के अंदर के पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं किये गये हैं। शहर के पानी की निकासी के लिए एक मात्र गूल है उसकी सफाई भी ढंग से नहीं हो पाती है।श्हर के और हिस्सों में जल निकासी के लिए बड़े-बड़े नालों आदि का निर्माण भी नहीं किया गया है। जिस कारण हर बार बरसात में ज्यादातर दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है। लोगों को गंदे पानी में होकर अपने घर पहुंचना पड़ता है। पानी भर जाने के कारण न जाने कितनी गाड़ियां खराब हो ाती हैं।

आखिर इस सबके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई कौन करेगा? शहर को प्लानिंग कर इन समस्याओं से निजात कौन दिलवायेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here