हल्द्वानी (महानाद) : एक नायब नाजिर ने अमानत में खयानत करते हुए प्रशासन को 42 लाख 29 हजार 262 रुपये का चूना लगा दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
हल्द्वानी तहसील में तैनात सचिन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तत्कालीन नायब नाजिर तहसील हल्द्वानी हाल दा.खा. मुहर्रिर तहसील नैनीताल मौ. जफर आलम ने नायब नाजिर के पद पर रहते हुए खतौनी मद में सत्ताईस लाख आठ हजार दस रूपये, ई-जनाधार से प्राप्त चौदह लाख बयानबे हजार चार सौ बावन रूपये मात्र तथा वासिल वाकी नवीस द्वारा जमा अट्ठाईस हजार आठ सौ रुपये कुल 42 लाख 29 हजार 262 के अभिलेख / ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उक्त धनराशि को खुर्द-बुर्द / गबन किये जाने की पुष्टि की गई है। जिस पर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने उक्त मौ. जफर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।
हल्द्वानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त मौ. जफर आलम के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआइ्र नरेंद्र कुमार के हवाले की है।