खुलासा : काशीपुर बार एसो. में चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार

0
595

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने काशीपुर बार एसो. के कक्ष में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि विगत 9 दिसंबर 2021 को बार एसोेसियेशन काशीपुर के अध्यक्ष इन्दर सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोरों ने बार एसोसिएशन कक्ष का ताला तोड़कर एसी बाक्स, वाटर कूलर, फ्रिजर व स्टेबलाजर चोरी कर लिये हैं । तहरीर के आधार पर आईटीआई थाने में एफआईआर सं. 365/2021 धारा 457/380 आईपीसी दर्ज कर जांच शुरु की गई।

कचहरी/कोर्ट परिसर में हुई चोरी से आस-पास की जनता व अधिवक्ताओं में काफी रोष व भय उत्पन्न हो रहा था। जिस कारण उक्त घटना के खुलासे हेतु तुरन्त थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश व माल बरामदगी हेतु अथक प्रयास व मेहनत से पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 16.12.2021 को मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगणों 1. विक्रम (20 वर्ष) उर्फ काली पुत्र नवल किशोर निवासी एसडीएम कोर्ट, कचहरी के पास, थाना आईटीआई 2. मोनू (30 वर्ष) पुत्र हरिकिशन निवासी ग्राम सदरपुर थाना छजलेट, जिला मुरादाबाद, उ.प्र. 3. आकाश (28 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश निवासी द्रोणासागर अस्पताल के सामने, थाना आईटीआई 4. गुरमीत (40 वर्ष) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खेमपुर सेटवाला, गदरपुर तथा 5. खेमपाल (28 वर्ष) पुत्र राजवीर सिंह निवासी खड़कपुर, वैशाली कालोनी, थाना आईटीआई को मुखबिर की सूचना पर चैती मैदान स्थित खंडहर से चोरी किये गये 4 सैमसंग एसी के आउटडोर, 1 एसी आउटडोर टाटा वोल्टास, 1 पंखा, 2 पंखों की मोटर कम्प्रेशर, 2 कण्डीशनर छोटे बड़े तार कन्डीशनर व 02 एल्यूमिनियम की पर्तों की जाली जीर्ण शीर्ण अवस्था में बरामद किये गये। अभियुक्तगणों के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई मनोज देव, कां. ध्यान सिंह, कमल नाथ तथा विरेन्द्र राणा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here