कैम्पटी (महानाद) : एसएसपी टिरी गढ़वाल तृप्ति भट्ट के निर्देशन एवं सीओ नरेन्द्र नगर रविन्द्र सिंह चमोली के पर्यवेक्षण में रुथाना कैम्पटी पुलिस एवं एसओजी टीम ने 3 दिन में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए 1 महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
टिहरी गढवाल के थाना कैम्पटी में विगत 17 मार्च को संजू पुत्र कमलदास निवासी ग्राम टिकरी, थाना थत्यूड ने तहरीर देकर अपनी बुआ के लड़के शिवदास पुत्र प्रेमदास निवासी ग्राम हकोगी, थाना पुरोला, उत्तरकाशी की हत्या की जानकारी देते हुए धारा 302 भादवि में मुकदमा दर्ज करवाया। एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशानुसार सीओ नरेन्द्र नगर रविन्द्र कुमार चमोली ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मामले के खुलासे के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाना पुलिस व एसओजी को मिलाकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया ।
पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान गहन पतारसी, सुरागरसी एवं साक्ष्य संकलन, घटना के सभी सम्भावित पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के पश्चात नितिन कुमार पुत्र मदनलाल मूल निवासी ग्राम नौगाव, थाना थत्यूड़ हाल निवासी वार्ड नं. 1, निकट मशरूम प्लांट, थाना सहसपुर, देहरादून तथा दिनेश दास पुत्र रोशनदास निवासी मौलधार, थाना थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल का हत्या में शामिल होना प्रकाश में आया। जिसके बाद कैम्पटी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की तो पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया की मृतक शिवदास अपनी पत्नी पिंकी के साथ शराब के नशे में मारपीट किया करता था। पिंकी नितिन से पूर्व से परिचित थी तथा पति शिवदास द्वारा अपने साथ मारपीट करने की बातें नितिन को बताती थी, जिससे नितिन को पिंकी से सहानुभूति हो गयी थी व दोनों के मध्य प्रेम-प्रसंग भी स्थापित हो गये थे। इसी कारण से पिंकी व नितिन रंजिश के कारण शिवदास को रास्ते से हटाने चाहते थे।
पिंकी ने द्वारा नितिन को बताया कि 16 मार्च 2021 को शिवदास घर पर अकेला है। जिस पर नितिन ने दिनेश कुमार की सहायता से शिवदास को उसी के कमरे पर बुलाकर पहले शराब पिलाई फिर बाद में नितिन वहां पहुंचा और उसने शिवदास के सिर पर रोड मार कर हत्या कर दी।
नितिन, दिनेश व पिंकी का शिवदास की हत्या के सम्बन्ध में षड़यंत्र प्रकाश में आने पर मुकदमें में धारा 120बी व 201 भावदि की वृद्धि की गयी व पिंकी पत्नी शिवदास को भी हिरासत पुलिस लिया गया। पिंकी ने पूछताछ में अभियुक्तों के बयानों का समर्थन करते हुए अपने द्वारा किया गया अपराध कबूल लिया।
अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आलाकत्ल सरिया/रोड, खून लगी बैडशीट व तकिया, मृतक के जूते बरामद किये गये। अभियुक्तों द्वारा उक्त सामान हत्या के पश्चात रास्ते में पैट्रोल पम्प के पास झाडियों में छिपा दिया था।
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नवीन चन्द्र जुराल, एसआई आशीष कुमार प्रभारी एसओजी, हे.कां. शीशपाल सिह चैहान, नरेन्द्र सिह राणा, कां. उपेन्द्र भण्डारी, अनिरुद्ध, हे.कां. योगेन्द्र सिंह एसओजी, कां. उबेद उल्ला, राकेश, राहुल शामिल थे।
मात्र 3 दिन में मामले का खुलासा करने पर पुलिस टीम को प्रोत्साहन हेतु डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 5000 रुपये तथा एसएसपी टिहरी गढवाल द्वारा 2500 रुपये नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।