काशीपुर (महानाद) : चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में 12 मार्च, 2021 को आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ’आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त एवं एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ. नवनीत कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएड की छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रंगोली एवं ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान प्रतीक्षा श्रीवास्तव, स्वाति टम्टा, शिवानी, मधु ने, द्वितीय स्थान शैल शिखा, मरियम, भावना, मनिन्दर ने एवं तृतीय स्थान रजनी, अनीता, मनीषा एवं मंजु कश्यप ने प्राप्त किया। ऐपण प्रतियोगिता में 12 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान कविता और वर्णिका, द्वितीय स्थान अंजु जोशी और पूजा आर्या एवं तृतीय स्थान अर्शी जहाँ और भावना ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता के अन्तर्गत आजादी से जुड़े विविध संदर्भों को छात्राओं ने अपनी रचनात्मक कलाकृतियों के माध्यम से उकेरा। इस प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्टेला मैसी, द्वितीय स्थान कुमकुम चौधरी एवं तृतीय स्थान गुड़िया रानी को मिला।
निबन्ध प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा जलाल, द्वितीय स्थान रीतु भण्डारी एवं तृतीय स्थान ज्योति को मिला। भाषण प्रतियोगिता में 21 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजीता कबडवाल, द्वितीय प्रिया शेखर एवं तृतीय स्थान फातिमा और योगिता चैहान को मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया, जिसमें सरस्वती वन्दना, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, गाँधी जी के जीवन पर आधारित लघुनाटिका, भाषण आदि प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
05 अपै्रल, 2021 को आजादी के महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा शहर में डांडी मार्च यात्रा के माध्यम से आजादी प्राप्ति हेतु किये गये संघर्ष एवं बलिदान के प्रति जनता का ध्यान आकर्षित किया। तत्पश्चात् आजादी के महोत्सव का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण से हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक के रूप में डाॅ. गीता मेहरा, डाॅ. पुष्पा धामा, डाॅ. मंगला, डाॅ. ज्योति गोयल, शालिनी सिंह, विनीता लाल, डाॅ. रेखा शर्मा, डाॅ. रंजना, दीक्षा मेहरा, डाॅ. ज्योति रावत, शिप्रा छाबड़ा, मीनाक्षी पन्त एवं निर्णायक मण्डल में डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डाॅ. मन्जु सिंह, डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. रमा अरोरा, डाॅ. प्राची धौलाखण्डी, डाॅ. रेखा शर्मा ने भूमिका निभाई।