कोटद्वार : खाई में गिरा ट्रक, पुलिस ने बचाई पांच लोगों की जान

0
629

कोटद्वार (महानाद) : रविवार की सुबह सीमेंट से भरा एक ट्रक कोटद्वार से दुगड्डा की तरफ आने वाले मार्ग पर पांचवें मिल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही दुगड्डा चौकी पुलिस बिना देरी किए हुए घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि पांचवें मिल दुगड्डा मार्ग के नीचे एक ट्रक सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था।

पुलिस की टीम रस्सों की मदद से नीचे गहरी खाई में पहुंची तो देखा कि ट्रक संख्या यूके 12 सीए 0426 जिसमें सीमेंट के कट्टे लगे हुए थे, के अंदर कुल पांच व्यक्ति घायल अवस्था में फंसे हुए थे, जिन्हें काफी मेहनत एवम प्रयास के बाद ट्रक से बाहर निकाला गया एवं मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। घायल व्यक्तियों को पुलिस चौकी दुगड्डा और एसडीआरएफ की मदद से स्ट्रेचर एवं रस्सों की मदद से खाई से ऊपर सड़क पर लाकर 108 के माध्यम से बेस हॉस्पिटल कोटद्वार उपचार हेतु भेजा गया।

पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को समय रहते गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकी।

घायल व्यक्तियों के नाम –
1- चालक राहुल (32 वर्ष) पुत्र तारा निवासी धनोरी, कलियर, जिला हरिद्वार।
2- हिमांशु (19 वर्ष) पुत्र नीटू निवासी रसूलपुर टोंगिया, सिडकुल जिला हरिद्वार।
3-करन (21 वर्ष) पुत्र समय सिंह निवासी बसेरी, पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
4-अंशुल (18 वर्ष) पुत्र जॉनी निवासी धनोरी, कलियर, जिला हरिद्वार।
5- अमित (19 वर्ष) निवासी धनोरी,कलियर, जिला हरिद्वार।

पुलिस टीम में एसआई दीपक सिंह पवार, कांस्टेबल चंडी उनियाल, राकेश, अनिरुद्ध तथा एसडीआरएफ टीम कोटद्वार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here