कोटद्वार : एसएसपी श्वेता चौबे ने किया नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्धघाटन

0
250

शिवाली
कोटद्वार (महानाद) : कोटद्वार नगर पौड़ी जनपद का एक घनी आबादी वाला शहर है। कोतवाली कोटद्वार में पीड़ित महिलायें अपनी शिकायतें लेकर काफी संख्या में थाना परिसर में पूर्व से ही बने महिला हेल्प डेस्क पर आती थी। पूर्व में बने महिला हेल्प डेस्क में अपेक्षाकृत जगह कम होने के कारण पीड़ित महिलायें पुलिस को अपनी शिकायत बताने में भीड़-भाड़ होने के कारण असहज महसूस करती थीं।

पीड़ित महिलाओं की इस समस्या के दृष्टिगत घरेलू हिंसा, पारिवारिक मामलों एवं उत्पीड़न जैसी शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता लाने हेतु थाना परिसर में ही महिला हेल्प डेस्क हेतु पृथक से एक कक्ष तैयार किया गया है, जिसका आज एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उद्धघाटन किया गया। श्वेता चौबे द्वारा महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।