कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी पहुंचे एआरटीओ दफ्तर, दलालों को दी 3 दिन में बोरिया-बिस्तर समेटने की चेतावनी

0
1461

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एआरटीओ दफ्तर में दलालों की बड़ी घुसपैठ को देखते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी ने सख्त कदम उठाते हुए दलालों को तीन दिन का समय देकर दफ्तर से हटने की चेतावनी दी है। वहीं मुनादी कर लोगों अनुरोध किया कि सीधे कार्यालय में संपर्क कर अपना कार्य करवायें, दलालों के चक्कर में पड़कर अपना पैसा बर्बाद न करें।

जानकारी देते हुए काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय में दलालों के चक्कर में आकर आमजन द्वारा रुपये गंवाने की काफी शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज मंगलवार को पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के पास मुनादी कर लोगों को दलालों के चक्कर में न पड़कर सीधे कार्यालय से संपर्क कर कार्य कराने की अपील की है। वहीं पुलिस ने दलालों को तीन दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना बोरिया बिस्तर यहां से समेट लें। इसके बाद दलाली करते पाये जाने वाले दलालों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। पुलिस की इस मुनादी से एआरटीओ कार्यालय के बाहर हड़कंप मच गया और दलाल इधर उधर भागते नजर आये।

बता दें कि आये दिन एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलाल खड़े हो जाते है और एआरटीओ कार्यालय में काम से आने वाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे कम फीस में होने वाले काम के लिए ज्यादा फीस ऐंठते है।