अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख से पंचायत चुनाव जीतकर बने सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले हरिद्वार के भ्रमण पर आया हुआ भगवानपुर ब्लाॅक के गाँव करौंदी में हरिद्वार पंचायत राज अधिकारियों द्वारा इन लोगों को विकास से संबंधित कार्य करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद लद्दाख से आये प्रतिनिधित्मंडल ने विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ पहुँचकर दरगाह साबिर पाक पर अकीदत की चादर व फूल पेशकर देश मे अमनो अमान की दुआ मांगी।
बता दें कि लद्दाख से नवनिर्वाचित सरपंचो का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के दौरों पर आया हुआ है और पंचायत राज में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में पचास लोग शामिल हैं। जिनका नेतृत्व देहरादून से जफर खान व पूर्व प्रधान इमरान खान कर रहे हैं। इसी दौरान लद्दाख से आये सरपंचांे ने कलियर में स्थित हज हाऊस का भी भ्रमण किया।
इस अवसर पर मौहम्मद अहसान, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी हरिद्वार, कृष्ण पाल सैनी, विनोद गुप्ता व ग्राम पंचायत सचिव संजय आदि मौजूद रहे।