वकील की हो गई वकील से लडाई, महिला कांस्टेबल की भी हो गई पिटाई

0
423

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर कोर्ट में वकीलों के चैंबर में एक वकील की दूसे वकील से लड़ाई हो गई। बीच-बचाव करने आई महिला कांस्टेबल की भी पिटाई हो गई। एक वकील की तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने दूसरे वकील व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडेश्वरी, काशीपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बार एसोसिएशन काशीपुर में एडवोकेट है। और काशीपुर के न्यायालयों में विधि व्यवसाय का कार्य करते हैं। विगत कुछ दिनों से उनके चैम्बर के पास विनय कुमार नाम का व्यक्ति उन्हें देख लेने की व जान से मार देने की धमकियाँ देते हुए अपशब्द बोल रहा था।

राकेश कुमार ने बताया कि दिनांक 21.05.2025 की दोपहर के लगभग 12ः15 बजे वह एडीजे द्वितीय की अदालत से वापिस आ रहे थे कि न्यायालय परिसर के अंदर ही पहले से घात लगाकर बैठे विनय कुमार निवासी कटोराताल, काशीपुर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन्हें जान से मार देने की नीयत से लाठी व पंच से हमला किया जिससे उनके सिर व शरीर के अन्य जगहों पर गम्भीर चोटें आई हैं। उन्हें बचाने के प्रयास में वहाँ उपस्थित महिला कांस्टेबल पैरोकार आई, उस पर भी उपरोक्त विनय कुमार व उसके साथियों ने जान से मार देने की नीयत से हमला कर दिया। इस वारदात के वक्त उपस्थित लोगों ने बामुश्किल उन्हें अभियुक्तगणों से बचाया। जिस पर अभियुक्तगण जाते-जाते भविष्य में देख लेने की व जान से मार देने की धमकी देकर गये हैं। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

राकेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विनय कुमार व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here