काशीपुर : चौकी प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

0
1528

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी पर वयोवृद्ध अधिवक्ता (वकील) एम शफीक से अभद्रता करने व उनके बेटे फैजान से 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए पर अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दरोगा को सस्पेंड करने की मांग की।

काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एडवोकेट एम शफीक के घर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई। 11 अक्टूबर 2022 को धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि कटोराताल चौकी प्रभारी ने अभियुक्तों से हमसाज होकर एक एफआईआर 16 अक्टूबर 2022 को वकील एम शफीक व उनके पुत्र फैजान के खिलाफ करा दी और वकील मौहम्मद शफीक व उनके पुत्र फैजान को चौकी में बुलाकर डराया धमकाया और 25000 रुपये की मांग की। जिस पर वकील साहब के पुत्र ने डरकर 20,000 दे दिए।

उक्त मामले से अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने बार प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया तथा डीजीपी, एसएसपी, क्षेत्रीय विधायक से मांग की कि ऐसे पुलिस अधिकारी को तुरंत सस्पेंड किया जाए अन्यथा अधिवक्ता इसके विरु( विधिक विधिक कार्यवाही/प्रदर्शन आदि करेंगे।

इस मौके पर बार अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली खान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य व वीरेंद्र चौहान, आलोक माथुर, अब्दुल रशीद, उमेश जोशी, संजय रोहिल्ला, राम कुंवर चौहान, नदीम सिद्दीकी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।