पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशानुसार अपेक्स जूनियर हाई स्कूल, तहसील रोड, जसपुर में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बोलते हुए पीएलबी डॉक्टर बीएस गौतम ने कहा कि 18 दिसंबर को पूरे देश में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है, यह राष्ट्र निर्माण हेतु अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकार की रक्षा करने तथा अल्पसंख्यकों की अपनी भाषा जाति धर्म संस्कृति परंपरा आदि में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक में जो लोग आते हैं उनमें मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया है। अल्पसंख्यकों को विशेष अधिकार हैं जो किसी देश के उन जातीय भाषाई या धार्मिक समूह को दिए जाते हैं, जो संख्या में कम होते हैं ताकि उन्हें बहुसंख्यक समुदाय द्वारा होने वाले भेदभाव से बचाया जा सके और उनकी संस्कृति भाषा और पहचान को संरक्षित किया जा सके। इसमें सम्मान पूर्वक समान अवसर प्राप्त कर सकें जैसे भारत में अनुच्छेद 29 और अनुच्छेद 30 के तहत भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति और शिक्षा का अधिकार है।


इसी क्रम में इंटरनेट सोशल मीडिया टोल फ्री नंबर 15 100 तथा साइबर क्राइम नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता मौहम्मद अजहरूद्दीन, प्रदीप कुमार, पीएलबी टीम में वीर सिंह गौतम, मुनेश, लता, सोनू कुमार, स्कूल के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।








https://shorturl.fm/FsemW