spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

21 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 21 अप्रैल 2024, रविवार को भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।

सीए विनय जैन

उक्त जानकारी देते हुए श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री सीए विनय जैन ने बताया कि आचार्य श्री 108 वासुपूज्यसागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 सुरत्न सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य रथ यात्रा का आयोजन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ दिनांक 21 अप्रैल 2024, रविवार को होने जा रहा है।

विनय जैन ने बताया कि 21 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से श्री जैन मंदिर जी में अभिषेक, शान्तिधारा, पूजन पाठ का आयोजन किया जायेगा। 11 बजे से 1.00-1.30 बजे तक बाबा रिसोर्ट, मानपुर रोड में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पालना झुलाना, गीत, संगीत, बोलियां आदि का आयोजन किया जायेगा। तथा इसके बाद 1.30 बजे से श्री रथयात्रा प्रारंभ होगी जो श्री जैन मंदिर जी से कटोरताल चौकी, चीमा चौराहा, मेन चौराहा, मेन बाजार, किला, गुरुद्वारा होते हुए, श्री जैन मंदिर जी में भगवान के अभिषेक के साथ संपन्न होगी।

Related Articles

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles