लव मैरिज से नाराज भाइयों ने 7 माह की गर्भवती बहन को मारी गोली

0
688

बदायूं (महानाद) : बहन की लव मैरिज से नाराज भाइयों ने अपनी सात माह की गर्भवती बहन को गोली मार दी और फरार हो गये। युवती अपने पति और देवर के साथ शहर से दवाई लेकर अपने गांव लौट रही थी। तभी रास्ते में भाइयों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि उक्त वारदात अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला रोड पर उघैनी गांव के पास हुई है। गौरामई गांव निवासी फईम अपनी पत्नी शिवली (25 वर्ष) को मंगलवार सुबह दवाई दिलाने शहर आया था। उसके साथ उसका चचेरा भाई वासिद भी आया था। दोपहर के 3 बजे के आसपास वे वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में शिवली के दो भाई मुजीब व मोअज्जिम बाइक से पीछा करते हुए आए और शिवली पर निशाना साधकर गोली मार दी। गोली उसकी पीठ में जाकर लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वापस बदायूं की ओर भाग गये। वहीं वासिद ने कुछ दूर बाइक भगाने के बाद रोकी, लेकिन तब तक शिवली निढाल हो चुकी थी। उन्होंने यूपी 112 को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस शिली को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं, परिजनों ने बताया कि आरोपी दो महीने से फईम और शिवली की रेकी कर रहे थे। दोनों गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं और दो महीने पहले ही गांव लौटे थे। यहां लौटने का मकसद शिवली की हत्या करना था, जिसमें वे कामयाब हो गये।

बता दें कि फईम और शिवली के घर आसपास हैं और कई सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिवली के घरवाले इसका विरोध करते थे। लेकिन एक साल पहले दोनों ने भागकर लव मैरिज कर ली थी। यही बात उसके भाइयों को गंवारा नहीं हुई और इसका उन्होंने इसका बदला शिवली की हत्या कर लिया। शिवली तीन बहनों में मंझली थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पिता तहरुद्दीन खेतीबाड़ी का काम करते हैं, जबकि उसके तीन भाई गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं। जब से शिवली व फईम का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, आरोपी भाई उसका विरोध कर रहे थे। हांलाकि दोनों एक ही जाति के थे। लेकिन शिली के भाइयों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हुई लेकिन दोनों भाई नहीं माने। जब शिवली और फईम साथ-साथ चले गए, तब भी दोनों ने विरोध किया था। हालांकि बाद में उन्होंने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली और लौट आए थे।

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here