लव जेहाद में सहायक हो रहे हैं होटल व रेस्टोरेंट

0
208

पुलिस प्रशासन की लापरवाही बन रही है जेहादियों की सहायक

गोविन्द शर्मा
देवबंद (महानाद) : नगर और नगर के बहर मौजूद रेस्टोरेंट व होटल लव जेहाद में बडे सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इनके कारण प्रति दिन बड़ी संख्या में स्कूली छात्र/छात्राएं और युवक/युवतियां इन होटल ओर रेस्टोरेंट में अपने भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं। इस सबके पीछे पुलिस और प्रशासन की लापरवाही भी साफ नजर आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष के युवक प्रतिदिन सुबह-सुबह बन संवर कर स्कूल-कालेजों के निकट, रास्तों में तथा गलियों में दो-दो, तीन-तीन के ग्रुप में खड़े रहते हैं और आती-जाती हिन्दू बालिकाओं और युवतियों से जान-पहचान करते हैं। धीरे-धीरे जान-पहचान फोन पर होते-होते फिर मुलाकात तक पंहुच जाती है और यह जान-पहचान रेस्टोरेंट और फिर होटल के कमरे तक पंहुच जाती है। इस षडयंत्र में इन युवकों का साथ समाज और घर के लोग भी देते हैं।

हिन्दू समाज को समाप्त करने, हिन्दू जनसंख्या को कम करने के अभियान के अन्तर्गत यह समुदाय विशेष के लड़के अपने हाथों में काला डोरा, कड़ा पहनने के साथ साथ अपने नाम सोनू, मोनू, बबलू आदि रख कर छद्म रूप से लडकियों, युवतियों से मित्रता करते हैं। ये शातिर युवक धार्मिकता की आड़ में सुनियोजित लव जेहाद मिशन के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनके मिशन को पूरा करने में रेस्टोरेंट और होटल सहायक बन रहे हैं। नगर के रेस्टोरेंटों में बैठकर खाने-पीने के चक्कर में ऐसे लड़के, लडकियों को प्रेमजाल में फंसाकर होटलों तक ले जाते हैं। होटलों में खाने-पीने के चक्कर में घंटों-घंटों बैठकर अपने इश्क की पींगें बढ़ाते हैं।

होटलों में पहुंच कर छात्रा या युवती इन लव जेहादियों की गिरफ्त में फंस जाती है और इन होटलों में यह शातिर युवक उन लड़कियों की वीडियो बनाकर डराते तथा शादी करने को मजबूर करते है। यही सिलसिला कम उम्र की बालिकाओं और युवतियों को लव जेहाद का शिकार बनाते हैं। इसके के बाद ये लड़के बालिकाओं और युवतियों को गायब कर देते हैं। गायब लडकियों व युवतियों के माता-पिता उसको ढूंढते फिरते हैं, मगर खोजने में असफल रहते हैं। कुछ समय या अधिक समय के बाद जब तक बालिका व युवती मिलती है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

चर्चा है, कि इनको लव जिहाद के नाम पर खाड़ी देशों से भारी मोटी रकम मिलती है। इस षड़यन्त्र में हिन्दू लड़कियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराने का काम एक सुनियोजित मिशन के अन्तर्गत कर रहे हैं। होटल व रेस्टोरेंट के स्वामी इन युवक-युवतियों से अपने यहां कमरा दिए जाने पर खूब जमकर लूट करते हैं। यहां तक कि होटल मालिक अपने कमरों का किराया भी घंटो के हिसाब से वसूलते हैं।

आये दिन धोखे से नाम व भेश बदलकर छात्राओं ओर युवतियों से मित्रता के नाम पर नर्क में धकेलने वाले इन युवकों और धन के लालच में सहयोग करने वाले होटल रेस्टोरेंटों के स्वामियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की आवश्यक्ता है

हम देवबंद को लव जेहाद का घर नहीं बनने देंगे: गजराज राणा

भारतीय जनता पार्टी के दबंग पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज सिंह राणा ने कहा कि आये दिन बेटियां लव जेहाद की शिकार हो रही हैं, मगर घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद भी ऐसी मासूम बालिकाओं को शिकार बनाने वाले पिशाचों के विरुद्ध प्रशासन और पुलिस कोई ठोस कार्यक्रम बनाकर कार्रवाई नही कर रहा है। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई न होने के चलते तथा लडकियों के माता-पिता के द्वारा इज्जत के भय के चलते चुप रहजाने के कारण,इन लव जेहादियों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं। लव जेहाद के धार्मिक मिशन में लगे लोगों को विदेशी मदद मिलने की चर्चायें भी हैं। सभासद व भाजपा नेता ने कहा कि हमारे संज्ञान में यदि कोई घटना आई तो दोषी को दण्डित कराये बिना नही छोड़ा जायेगा। उन्होने कहा कि चाहें कुछ भी हो जाये हम देवबंद को लव जेहादियों का अड्डा नहीं बनने देंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here