मारपीट कर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने सौंपी तहरीर

0
108

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत रात्रि मानपुर रोड पर आरके फ्लोर मिल के पास पांच लोगों ने एक युवक के साथ झगड़ा फसाद करते हुए उसकी पगड़ी उतार दी। मना करने पर पर दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

ग्राम कचनाल गाजी मानपुर निवासी सरदूल सिंह पुत्र अवतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात्रि लगभग 8ः30 बजे जब वह आवश्यक कार्य से मानपुर रोड पर आरके फ्लोर मिल के पास खड़ा था तो स्टेडियम बाईपास निवासी दो लोगों ने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ बेवजह उसके साथ झगड़ा फसाद शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गाली-गलौज व मारपीट का विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने उसकी पगड़ी उतार दी और धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से उसके धर्म से जुड़े लोगों को भला बुरा कहा। शोर-शराबा होने पर जब मौके पर भीड़ जुटने लगी तो आरोपी वहां से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक चक्की संचालक दबंगई में कुख्यात है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में कुछ संगीन मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने मारपीट के शिकार युवक का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराया।

कोतवाल संजय पाठक ने मामले में अपने मातहतों को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here