बड़ी कार्यवाही : 6 हजार से ज्यादा लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 326 वाहन सीज, 550 डीएल निरस्तीकरण

0
674

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर अपराधों/सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में सघन चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उक्त क्रम में 6 हजार से ज्यादा लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 326 वाहन सीज, 550 डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। 179 वाहनों से ब्लैक फिल्म हटवाई गईं। सड़कों पर बिना नंबर प्लेट वाहन दौड़ा रहे 609 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वहीं, सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 540 व्यक्तियों पर भी हुई कार्यवाही की गई है।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही तथा रात्रि गश्त के निर्देश दिये हैं। वहीं निर्देश दिये गये हैं कि चैकिंग के दौरान जनता के साथ शिष्टाचार और संवेदनशीलता से पेश आएं एवं अराजकत्वों पर शीघ्र कार्यवाही करें।

उक्त क्रम में एसपी क्राइम/ यातायात नैनीताल हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ नितिन लोहनी एवं समस्त थाना/चौकी /यातायात निरीक्षक/सीपीयू प्रभारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाला के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।

दिनांक 1 सितम्बर 2024 से 18 सितम्बर 2024 तक की सघन चैकिंग अभियान में जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध निम्नवत कार्यवाही की गई है।

– बिना हेलमेट-1187
– दो पहिया वाहन पर तीन सवारी-229
– रेट्रो साइलेन्सर- 77
– बिना नम्बर प्लेट- 609
– शराब पीकर- 31
– काली फिल्म- 179
– अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर- 3883

कुल- 6735 चालकों (4671 नगद व 2064 कोर्ट चालान) के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 326 वाहन सीज एवं 550 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई तथा 27,95,900 रुपये का राजस्व जमा करवाया गया। इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने पर 549 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

एसएसपी नैनीताल ने जनता से अपील की है कि नैनीताल पुलिस की सभी अभिभावकों/ नागरिकों से अपील है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें और अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here