रामनगर से पहाड़ को जाने वाले सावधान, घूम रहा है आदमखोर बाघ

0
2277

विकास अग्रवाल
रामनगर (नैनीताल) : रामनगर क्षेत्र में आदमखोर बाघ का खतरा मंडरा रहा है। अभी चार दिन पहले बाघ एक बाइक पर बैठे युवक को खींचकर ले जा चुका है।

ऐसे में अब कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने रामनगर से धनगढ़ी, मोहान, मरचूला, रानीखेत, अल्मोड़ा आदि स्थानों पर बाइक से जाने वालों से अपील की है कि इन क्षेत्रों में अपनी बाइक को सड़क के दोनों किनारों पर कहीं पर भी न रोकें। आदमखोर बाघ हमला कर सकता है।