बेटे की शादी के कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

0
342

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बेटे की शादी के कार्ड बांटने आया एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की मदद से राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उसकी मौत हो गई।

ग्राम बहापुर बलिया, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी सोमपाल सिंह (45 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह के पुत्र की बारात 9 मई को जानी थी। रविवार को वह बेटे अजय कुमार की शादी के कार्ड बांटने मोटर साइकिल से जसपुर की और जा रहा था। शाम करीब पांच बजे कुंडा थाने से कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे सोमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।