पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल के रोड़ के दौरान उनकी गाड़ी पलट गई जिससे कई वरिष्ठ भाजपा नेता घायल हो गये।
आपको बता दंे कि भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मनोज पाल के समर्थकों ने उन्हें खुली जीप में बैठाकर रोड शो निकाला। पार्टी से जुड़े लोगों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर एवं पुष्प बरसाकर उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में इतना जोश था कि हर कोई अपने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष के साथ उनकी जीप में खड़ा होने को उत्सुक था।
जसपुर से काशीपुर की ओर जाते हुए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मनोज पाल की खुली गाड़ी जिसमें वह सवार थे, ओवरलोडिंग के कारण लपकना नदी के पुल के पास पलट गई, जिससे खुली जीप में सवार आधा दर्जन से अधिक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को चोट लगी जिन्हें घायल अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जैसे ही खबर नगर क्षेत्र में फैली घटना स्थल पर लोगों का तांता लग गया।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान ने बताया कि लपकना नदी के पुल पर चढ़ते हुए नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल की खुली गाड़ी में खड़े लोग ज्यादा संख्या होने के कारण सड़क पर गिर पड़े। भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान ने बताया कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।