सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पीरूमदारा क्षेत्र में एक बोलेरो व वैगन आर कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गये जबकि वैगन आर के परखच्चे उड़ गये।
आपको बता दें कि कल देर रात्रि रामनगर के पीरूमदारा में एक भीषण हादसा हो गया। शक्ति मेडिकल स्टोर के स्वामी व उनका भाई वैगन आर कार संख्या यूके 04 जे 8559 से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो संख्या यूके 19 बी 7746 ने उनकी कार में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके चलते वैगन आर में सवार मेडिकल स्टोर स्वामी व उसका भाई गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काशीपुर चिकित्सालय पहुंचाया, तहां उनका इलाज चल रहा है।


