उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन नैनीताल इकाई की बैठक सम्पन्न

0
300

विकास अग्रवाल
हल्द्वानी (महानाद) : दिनांक 4 फरवरी 2023 को हल्द्वानी में मुख्य अभियंता सिंचाई के स्वागत के साथ उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन नैनीताल इकाई की मीटिंग की शुरुआत की गई। सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई व डायरी कैलेंडर इत्यादि भेंट किए गए।

जिला अध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि नैनीताल शाखा के अंतर्गत नए पदों का सृजन किया जाना है, जिसके क्रम में उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व प्रचार-प्रसार सचिव का पद जोड़ा गया। उक्त क्रम में एके कटारिया को उपाध्यक्ष, प्रीति पंत को प्रचार सचिव एवं शाहनवाज को संयुक्त सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के लिए को-ऑर्डिनेटर को भी चुना गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग हेतु संजय पाण्डेय, पावर हेतु शुभा जोशी, पेयजल हेतु वीएस तोमर एवम सिंचाई हेतु अंचित रमन को नियुक्त किया गया।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य बिंदु कोषागार द्वारा समय पर भुगतान न किया जाना, बिलों को अलग-अलग समय पर अलग-अलग आपत्तियां लगाकर वापस लौटा दिया जाना, अभियंताओं हेतु वाहनों की अनुपलब्धता, विभागों में अभियंताओं की कमी, नई भर्तियों का ना किया जाना इत्यादि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि यदि फील्ड में कार्य करने में अभियंताओं को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसको फेडरेशन द्वारा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा एवं विभाग एवं अभियंताओं के हितों को ध्यान में रखकर समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

मीटिंग में इस बात पर भी जोर दिया गया कि यदि समन्वय स्थापित कर सभी विभाग एक साथ काम करेंगे व कार्यों को निष्पादित करने में आ रही समस्याओं का सही प्रकार से निराकरण किया जाएगा तो निश्चित है जिले के साथ-साथ प्रदेश भी विकास की नई बुलंदियों को छुएगा।

बैठक में संजय शुक्ला, अरुण कुमार, विशाल सक्सेना, डीके बंसल, आरबी सिंह, अशोक कुमार, दीपक गुप्ता, नंदकिशोर, अशोक कटारिया, प्रीति पंत, अमित बंसल, मिताली कपिल, शिल्पी भट्ट आदि ने प्रतिभाग किया।