श्याम मॉडर्न स्कूल की मेघा वर्मा ने जीता राष्ट्रीय स्तर का क्विज कंपटीशन

0
487

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर के पं. नारायण दत्त तिवारी ऑडिटोरियम में एजीएमआर फाउंडेशन, रामनगर (नैनीताल) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्विज कंपटीशन में विजेता रही श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा कानूनगोयान निवासी रवि वर्मा की सुपुत्री मेघा वर्मा को पुरस्कृत किया गया।

एजीएमआर फाउंडेशन द्वारा यह प्रतियोगिता इसी माह देश – प्रदेश के अनेकों शहरों में विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी। जिसमें श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की छात्रा मेघा वर्मा विजेता रही थीं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन को अन्तरराष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, पूर्व पार्षद कविता यादव एवं समाज सेविका सरोज ठाकुर सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रेषित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here